16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक सुधार से सरकार को कोई मतलब नहीं : नारायण प्रसाद

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, हृदय परिवर्तन सप्ताह के तहत सरना स्थल में हुई पूजा-अर्चना

बोकारो. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग बोकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण बोकारो समाहरणालय सहित चास-बेरमो अनुमंडल कार्यालय सहित सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ. मांग को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारी की ओर से हृदय परिवर्तन सप्ताह की शुरुआत की गयी. पहले दिन सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल में पूजा-अर्चना की गयी. कार्यकारी सचिव नारायण प्रसाद वर्मा ने बताया कि हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. सरकार के अभी तक के रवैया से यही प्रतीत होता है कि अनुसचिवीय कर्मी जिस प्रशासनिक सुधार की मांग कर रहे हैं, उससे सरकार को कोई मतलब नहीं है. श्री वर्मा ने कहा : हृदय परिवर्तन कार्यक्रम की अगली कड़ी में दो अगस्त को सिटी पार्क स्थित मजार पर प्रार्थना होगी. श्री वर्मा ने बताया कि अनुसचिवीय कर्मी शांतिपूर्ण तरीके से मांग की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करती रहेगी. जबतक सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी.

ये थे मौजूद :

मौके पर सुकुमार प्रसाद मरांडी, रवि मुर्मू, शारदा कुमार हंसदा, संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार निराला, प्रभाकर सिंह चौधरी, रामनंदन प्रसाद, संतोष जेम्स किस्कू, आशीष भारद्वाज, राजेश्वर प्रसाद, विभांशु, संजय गोरांई, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, लखिश्वर मरांडी, रश्मि कुमारी, साबित सोनम, कृष्ण प्रिया, मैरी मार्था माल्तो, छोटन कुमार, हाकिम मांझी, अजित कुमार, सरयू कुमार, पुनय विक्रम खलखो, हिमांशु, मिहीलाल मांझी, अंगद सिंह, संजय कुमार, कीर्ति कांत, परमेश्वर सोरेन, बिंदु पंकज, विद्या सागर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें