24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया के विकास को मुंह चिढ़ाती सड़कों पर जल जमाव, आवागमन में होती है परेशानी

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के सरिया-बागोडीह मुख्य सड़क पर जल जमाव से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर एक फुट पानी भर जाने से वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के सरिया-बागोडीह मुख्य सड़क पर जल जमाव से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर एक फुट पानी भर जाने से वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बरसात के समय लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे भी बन चुके हैं. सड़क पर पानी भरे रहने के कारण गड्ढे का पता नहीं चल पाता. इस कारण हादसे भी होते रहते हैं. बताते चलें कि रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर अवस्थित सरिया नगर पंचायत कि यह सड़क काफी व्यस्ततम है. हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों का आना-जाना होता है. घनी आबादी वाले इस जगह कई बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान, मैरिज हॉल, मंदिर, बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि स्थापित हैं. इस कारण पैदल सहित मोटर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़क पर जल जमाव सरिया के विकास को मुंह चिढ़ाता नजर आता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2010-12 में सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य कराया गया था. लेकिन संवेदक ने लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य किया. इससे नाली का आउटलेट नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर ही कई दिनों तक जमा रहता है. पानी का निकासी नहीं होने के कारण बारिश होते ही नाली में जमा कीचड़ व गंदगी सड़कों पर पसर जाती है.

आश्वासन मिले एक साल बीता, पर सुधार की बजाय बढ़ गयी समस्या

पिछले वर्ष इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने से स्थानीय लोगों द्वारा हो हंगामा किया गया था. इसके बाद स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक आदि लोग वहां पहुंचे थे. सड़क के जल जमाव को टैंकलोरी में भरकर बाहर किया गया था. वहीं उक्त अधिकारियों ने लोगों ने आश्वासन दिया था कि अगले बरसात के पूर्व इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. एक वर्ष बीत गए, परंतु अब तक समस्या बरकरार है. वहीं एक साल में सड़क पर गड्ढों और बदहाली पहले के मुकाबले बढ़ जरूर गयी है.

डाक बंगला रोड का हाल भी बदहाल

स्थानीय निवासी शिव शंकर रूपांशु ने बताया कि सड़क पर जमे पानी को स्थानीय लोग स्वविवेक से अपनी बाउंड्री वॉल तोड़कर निकाल रहे हैं. ताकि समस्या से लोगों को तत्काल राहत मिले. यही स्थिति डाक बंगला रोड की है. जहां हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है. नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर ही रह जाता है.जिसे निकालने में घंटों समय लगता है.

क्या कहते हैं नगर प्रबंधक

इस संबंध में बड़की सरिया नगर प्रबंधक शशि प्रकाश ने बताया कि सरिया-बागोडीह मुख्य सड़क पर जल जमाव एक गंभीर समस्या है. इसका अस्थायी समाधान नाली का पुनर्निमाण करना है जिसमें बड़ा बजट की आवश्यकता है. इस समस्या को नगर विकास विभाग रांची को अवगत करा दिया गया है. फंड की व्यवस्था होते ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें