-12 दिनों बाद बुधवार की रात दस बजे ठीक हुआ था पोर्टल -सभी व्यवसायियों का नहीं भरा जा सका रिटर्न, अब लग रही पेनाल्टी मुजफ्फरपुर. आयकर विभाग के रिटर्न की अंतिम तिथि 31 जुलाई को समाप्त हो गयी. पिछले 12 दिनों से आयकर का पोर्टल ठप होने के कारण जिले के करीब दस हजार व्यवसायी रिटर्न नहीं भर सके. बुधवार की रात दस बजे पोर्टल ठीक भी हुआ तो दो घंटे के अंदर सभी का रिटर्न भरा जाना संभव नहीं था. गुरुवार से रिटर्न पर पेनाल्टी लग रही है. जिन कारोबारियों की आय पांच लाख तक है, उन्हें एक हजार और पांच लाख से अधिक की आय पर पांच हजार पेनाल्टी लगेगी. टैक्स प्रोफेशनल व व्यवसायियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेज कर पोर्टल खराब रहने के कारण रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मंत्रालय ने रिटर्न की तिथि नहीं बढ़ायी. शहर के अधिकतर टैक्स प्रोफेशनल के पास फाइलों का अंबार लगा हुआ है. जिन कारोबारियों का रिटर्न नहीं भरा जा सका है, अब उन्हें पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि सीए व अधिवक्ता के पास कारोबारियों की फाइल पड़ी हुई है. पोर्टल ठप रहने के कारण उनका रिटर्न नहीं भरा जा सका है. अब पेनाल्टी के साथ रिटर्न भरा जायेगा. जिले में करीब दस हजार कारोबारियों का रिटर्न नहीं भरा जा सका है. हर वर्ष रिटर्न की अंतिम तिथि से दो-चार दिन पहले पोर्टल खराब होता था, लेकिन इस बार 12 दिनों से पोर्टल ठप था. इससे हमलोगों को काफी परेशानी हुई. देश के कई राज्यों से टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है