बिहटा. बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर शाम हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या कर दी. इसके साथ ही हथियार लहराते हुए फरार हो गये. मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा के पुत्र सत्यम कुमार 22 वर्ष के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है, की देर शाम को सत्यम कुमार बाइक पर सवार होकर पटना से घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने नेउरा गंज के पास मौका मिलते ही गोली मार दी. जो एक गोली उसके पेट में जा लगी. घटना को देखते ही आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मारपीट में महिला व पुरुष समेत पांच लोग हुए घायल
मसौढ़ी. मसौढ़ी के लहसुना थाना स्थित चाननपुर गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी की गयी. आरोप है कि दोनों पक्षों की ओर से दहशत फैलाने की नीयत से आठ से दस चक्र फायरिंग भी की गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ महिला और पुरूष भी हैं. मारपीट की सूचना पर मसौढ़ी व लहसुना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. इस बाबत एसडीपीओ नभ वैभव ने मारपीट व रोड़ेबाजी की बात बता रहे हैं, जबकि फायरिंग के संबंध में उनका कहना है कि दोनों पक्ष फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है