नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व पूर्व पार्षदों ने मशाल जुलूस निकाला. रेलवे स्टेशन स्थित बस स्टैंड से शाम छह बजे निकला मशाल जुलूस बेकारबांध, कंबाइंड बिल्डिंग होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंच. इस दौरान शहर की सरकार बहाल करो…कोर्ट की अवमानना बंद करो…आदि नारे लगाये गये. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि यह आंदोलन का शंखनाद है. सभी पूर्व पार्षदों की बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद उपायुक्त का घेराव किया जायेगा. यह आंदोलन राज्य स्तरीय होगा. सभी 35 नगर निकायों के मेयर व पार्षदों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. कहा कि धनबाद नगर निगम का चुनाव हुए 50 माह बीत गये हैं, अब तक दुबारा चुनाव नहीं हुए. सरकार नगर निकाय चुनाव कराने की पहल नहीं कर रही है. जबकि हाई कोर्ट ने भी इस पर कड़ी टिप्पणी की है.
क्षेत्र की समस्या का नहीं हो रहा समाधान:
पूर्व मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के साथ पार्षद व मेयर सीधे जुड़े रहते हैं. चार साल से चुनाव नहीं होने के कारण क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं हो रहा है. नगर निगम की कई योजनाएं लटक गयी हैं. 1042 करोड़ की जलापूर्ति योजना का काम पांच साल में मात्र 30 से 40 प्रतिशत ही हुआ है.जुलूस में ये थे शामिल :
प्रियरंजन, शांतनू चंद्रा उर्फ बबलू पासवान, राकेश राम, निरंजन कुमार, सुमन अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, छोटू सिंह, महावीर पासी, राहुल मंडल, अंदिला देवी, ख्वाजा अब्बाज, बसंत यादव, आनंद चौरसिया, रंजन गुप्ता, विनय रजवा, संजय यादव, नंदलाल पासवान, सुकुमार यादव, गणेश महतो, गोपाल महतो, साहिल राम हेंब्रम,विनायक गुप्ता, देवाशीष पासवान, निसार आलम, उपेंद्र चंद्रवंशी, शिव कुमार यादव, अनुरंजन सिंह आदि शामिल थे.यह भी पढ़ें
– झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाली रैली
धनबाद.
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश इकाई की ओर से गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली गयी और सीएम का पुतला दहन किया गयी. इस दौरान कहा गया कि विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को बेरोजगारी की समस्या रखी, इसपर सीएम के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को विधानसभा के सभागार में बंद करा दिया. इस दौरान विधानसभा सभागार की बिजली-पानी काट दी गई. मार्शल द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया. वहीं गुरुवार को पुनः झारखंड सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने 19 विधायकों को निलंबित कर दिया. इसके खिलाफ भाजपा धनबाद जिला महानगर ने आज सड़क पर उतरकर आंदोलन किया. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, रमेश राही ने कहा कि राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों का हम कड़ा विरोध करते हैं. रैली में रवि सिन्हा, धनेश्वर महतो, अमलेश सिंह, सुमन सिंह, मौसम सिंह, रीता यादव, निर्मल प्रधान, शेखर सिंह, मीडिया सह प्रभारी पंकज सिन्हा समेत सभी जिला पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है