-500 ग्राम व 1 लीटर में भी उपलब्ध रहेगा जूस मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर अब लीची के जूस का आनंद ले सकते हैं. गुरुवार को एक स्टेशन एक उत्पाद पहल के तहत प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर लीची जूस का स्टॉल खुल गयी. विश्वकसेन एग्रो एंड डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने की ओर से इस स्टॉल की शुरूआत की गयी है. स्टॉल का उद्घाटन लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बीपी सिंह ने किया. डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि दुकान पर फिलहाल 15 रुपये में 200 एमएल जूस की बिक्री शुरू हो गयी है. एक महीने के बाद छोटे पैक से लेकर 500 ग्राम व 1 लीटर में भी जूस उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि हम एक स्टेशन एक उत्पाद पहल का हिस्सा बन कर मुजफ्फरपुर की प्रीमियम लीची को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. हमारी दुकान न केवल यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ लीची उत्पाद प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय किसानों की आजीविका का भी समर्थन करेगी व क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगी. —- सीजन में स्टॉल से मिलेगी ताजी लीची आने वाले दिनों में लीची की दुकान में विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले लीची उत्पाद उपलब्ध होंगे. जिनमें ताजा लीची, लीची का जूस व नवीन प्रसंस्करण तकनीकों के माध्यम से विकसित अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद शामिल हैं. यह पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, लीची उत्पादकों के लिए एक स्थिर बाजार प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है