मुजफ्फरपुर. मानव तस्कर के चंगुल से आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को जंक्शन से चार बच्चों को मुक्त कराया. आरपीएफ प्रभारी भरत प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी के दौरान जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर स्थित पूछताछ कक्ष के सामने शाम के समय कुछ डरे- सहमे बच्चे बैठे थे. शंका होने पर टीम ने सभी बालकों के पास पहुंच पूछताछ की. बच्चों ने सामने खड़े युवकों की ओर इशारा करते हुये बताया कि उन्हें जयपुर में चूड़ी की फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जा रहे है. जिसके बाद दो युवक को पकड़ा गया. जिसकी पहचान मोहम्मद जिलानी थाना, कमतौल दरभंगा व मोहम्मद रब्बानी थाना- कमतौल, दरभंगा के रूप मे हुई. आरपीएफ के अनुसार दोनों भाई है, जो चार बच्चों को ले जाने की बात स्वीकार की. जिसमें अनवर, अमर कुमार, मोहम्मद अजमद, इस्तहार, सभी बच्चे भी कमतौल थाना क्षेत्र दरभंगा के रहने वाले है. बच्चों को 05636 गुवाहाटी से श्रीगंगानगर से जयपुर ले जाने वाले थे. मोहम्मद जिलानी जयपुर में ही चूड़ी फैक्ट्री में से चूड़ी बनाने के काम का ठेका लेता है. शिकायत दर्ज कर दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. इस अभियान के दौरान आरपीएफ टीम में गोकुलेश पाठक, शंभूनाथ साह, रीतेश कुमार, लालबाबू खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है