11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एके 47 के सप्लायर समेत दो की नियमित जमानत पर हुई सुनवाई फैसला सुरक्षित

एके 47 के सप्लायर समेत दो की नियमित जमानत पर हुई सुनवाई फैसला सुरक्षित.

-एडीजे -5 ने की जमानत पर सुनवाई. -पुलिस मामले में दाखिल कर चुकी है सभी के खिलाफ चार्जशीट मुजफ्फरपुर. एके 47 मामले में सप्लायर समेत दो के दाखिल अलग अलग जमानत आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई पुरी होने के बाद कोर्ट ने जमानत पर आदेश सुरक्षित रखा है. नागालैंड के दीमापुर से एके-47 लाकर जिले में सप्लाई देने वाले कुख्यात हथियार तस्कर जैतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकास कुमार और कुढ़नी प्रखंड के मनकौली गांव निवासी मुखिया पुत्र देवमुणि कुमार की जमानत पर सुनवाई की गयी. पुलिस मामले में केस डायरी से लेकर चार्जशीट तक दाखिल कर चुकी है. डीएम से जारी अभियोजन स्वीकृति भी कोर्ट में दे दी गयी है. मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के समीप पुलिस ने विकास और सत्यम को पकड़ा था. उनके पास से एके-47 में लगने वाला बट और दूरबीन जब्त किया गया था. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया था कि हाल ही में नागालैंड के दीमापुर से एक एके-47 हथियार लाकर कुढनी के मुखिया भोला राय के पुत्र देवमुणि कुमार के हाथों बेची थी. उसी एके-47 में दूरबीन और बट लगाने के लिए दिया जाना था. दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने मनकौली गांव में छापेमारी कर देवमुणि को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर उसके घर के पास मनकौली शमशान स्थित पुलिया के नीचे छिपाकर रखे गये एके-47 हथियार जब्त किया था. एके-47 के मैगजीन में पांच गोलियां लोड मिली थी. इसके साथ विकास ने यह भी खुलासा किया था कि दीमापुर में पूर्वी चंपारण के मधुबन के मूल निवासी अहमद अंसारी एके-47 का सप्लायर है. उससे ही हथियार खरीदकर मुजफ्फरपुर में सप्लाई की जाती है. इसके बाद पुलिस ने दीमापुर में छापेमारी कर अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें