प्रतिनिधि, बारासात
पुलिस प्रशासन की ओर से बारासात में मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को उतारा गया है. इस दल ने विशेष रूप से रात में विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग शुरू की है. खासकर वैसे इलाकों में जहां मनचलों का अड्डा लगता है. बता दें कि विगत कुछ दिनों से राह चलती महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं हो रही थीं. इन शिकायतों के मद्देनजर बारासात पुलिस जिला की अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया के निर्देश पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम तैयार की गयी. एंटी रोमियो स्क्वायड ने मध्यमग्राम में विभिन्न जगहों पर बुधवार रात को भी अभियान चलाया और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की.
बाराासात पुलिस जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्क्वायड में शामिल महिलाएं यूनिफॉर्म के साथ सिविल ड्रेस में भी रहेंगी. जिन जगहों पर शाम या रात में मनचलों का अड्डा लगता और राह से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्बतियां कसी जाती हैं, वैसे इलाकों पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई शुरू की गयी है. बसूनगर पुकुर घाट समेत कई इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है