Fertilisation: हर शादीशुदा कपल्स की चाह होती है कि वह जल्द ही माता-पिता बने ताकि उनका परिवार आगे बढ़े. महिलाओं में मां बनने की चाह सबसे अधिक होती है. यह दूसरी बात है कि कुछ महिलाएं बिना किसी परेशानी की जल्दी गर्भधारण कर लेती हैं लेकिन कुछ महिलाओं को गर्भधारण के समय कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे जल्दी गर्भधारण के लिए उन 3 ड्रिंक्स के बारे में, जिसे पीकर जल्दी से जल्दी गर्भधारण किया जा सकता है… जल्दी गर्भधारण के लिए तीन तरह के पानी तैयार करें…
जल्दी गर्भधारण के लिए क्या पिएं
1. सौंफ का पानी
2. लौंग का पानी
3. धनिया का पानी
गर्भधारण के लिए सौंफ का पानी
अगर आपको जल्दी गर्भधारण करना है तो सौंफ का पानी पीना शुरू कर दें. इस सौंफ के पानी को तैयार करने के लिए एक गिलास में पानी लें और उसमें एक चम्मच सौंफ डालें साथ ही एक छोटा मिश्री का टुकड़ा डालें. रातभर इस पानी को भिगोकर रखें और सुबह उठते ही इसे छानकर पिएं. सौंफ का यह ड्रिंक फॉलिकल विकास को तेजी से बढ़ता है और एस्ट्रोजिन का लेवल अच्छा करता है साथ ही बढ़ती उम्र में भी आप जल्दी गर्भधारण कर सकती हैं.
लौंग का पानी
गर्भधारण जल्दी करना है तो दो लौंग की कलियों को लें रात को एक गिलास पानी में इस भिगोकर रखें. सुबह उन कलियों को निकाल दें और पानी को खाली पेट पिएं. लौंग के पानी में बहुत सारी पोषक तत्व, विटामिन सी, इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ-साथ गर्भधारण करने में मदद करता है.
धनिया का पानी
आप अगर गर्भधारण करना चाहती हैं तो धनिया का पानी इसमें आपकी मदद करेगा. इस पानी को तैयार करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच धनिया डालें रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर धानिया वाले पानी को छान लें और धनिया के पानी को पिएं. धनिया का पानी पीने से लीवर से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलता है, पेट भी अच्छा रहता है और थायराइड भी कंट्रोल होता है.
Also Read: वजन घटाने के लिए इस तरीके से करें ब्लैक कॉफी का सेवन?
Also Read: खाना खाने के कितने घंटे बाद पानी पीना चाहिए? खाने के तुरंत बाद पानी पीने के नुकसान
जो महिलाएं जल्दी गर्भधारण करना चाहती हैं वे लोग लौंग का पानी, सौंफ का पानी और धनिया का पानी पीना शुरू कर दें. इसके साथ-साथ आप डॉक्टर्स से भी अपनी जांच कराएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.