2 अगस्त- फोटो-10- प्रखंड परिसर में पौधारोपण करते बीडीओ संग प्रखंड कर्मी राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रभात खबर के तरफ से नया पौधा नया जीवन, पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान के तहत पौधारोपण किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने मिलकर पौधारोपण किया.जिसमें उन्होंने प्रभात खबर के तरफ से चलाये गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन से पूरी दुनिया त्रस्त है. इससे बचने के लिए पेड़ पौधे ही मनुष्य की रक्षा करेंगे. धरती को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें. इस बार बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.अभी भी खेतों में पर्याप्त पानी नहीं है.अधिक तापमान से सब्जी एवं फसलों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.ऐसे में हम सभी को इस धरती को बचाने के लिए पौधारोपण करने की जरूरत है. जिला स्वच्छता समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि हम सभी को धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की जरूरत है.हम अपील करते हैं कि सभी के घरों से कम से कम दो पौधा लगाकर इस धरती का हरित श्रृंगार करें. इस मौके पर पंचायत सचिव वीरेंद्र चौधरी,स्वच्छता समन्वयक रवि शंकर मिश्रा,सुरक्षा गार्ड रामनाथ सिंह के अलावा अन्य लोगों ने पौधारोपण कर इस अभियान को गति देने का संकल्प लिया. धरती के हरित श्रृंगार के लिए पौधारोपण जरूरी : जदयू अध्यक्ष प्रभात खबर के मुहिम को बढ़ाने के लिए विभिन्न जगहों पर 1000 से अधिक होगा पौधा रोपण 2 अगस्त- फ़ोटो-11- प्रखंड परिसर में पौधरोपण करते जदयू कार्यकर्ता राजपुर :- प्रभात खबर के तरफ से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए जदयू ने भी इसमें सहभागिता कर मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया.जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया. इन्होंने प्रभात खबर के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अखबार जमीनी मुद्दों के साथ इस धरती को बचाने का काम कर रहा है.यह काफी सराहनीय कदम है. उनके अभियान से अधिक लोग प्रभावित होकर पौधरोपण किए हैं. जदयू भी इस अभियान को गति देते हुए क्षेत्र के सभी 19 पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक,धार्मिक एवं अन्य जगहों पर एक हजार से अधिक पौधारोपण कर धरती को हरा भरा बनाया जाएगा.पूर्वजों का मानना है कि एक पेड़ सौ पुत्र समान होता है. जिसे सच में साबित करने के लिए हमें इसे गति देना होगा. जलवायु परिवर्तन का देन है कि इस बार अभी तक पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं होने से किसानों की खेती प्रभावित है. लगातार भूमिगत जल का दोहन होने से पानी धरती के नीचे से खिसक रहा है.यह गंभीर समस्या है. इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए. इस मौक पर जदयू के सक्रिय सदस्य राजेश कुशवाहा, राज नारायण सिंह, डॉ अभय मौर्य ,उमेश कुशवाहा,महेंद्र चौधरी, शेषनाथ कुशवाहा, उपेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य लोगों ने पौधारोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है