पूर्णिया. कृषि विभाग बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय द्वारा वैश्विक स्तर पर मखाना की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय राष्ट्रीय मखाना महोत्सव-सह-प्रदर्शनी का आयोजन ज्ञान भवन, पटना में आज से शुरू हो रहा है. इसका समापन 04 अगस्त को किया जाएगा. इस राष्ट्रीय मखाना महोत्सव-सह-प्रदर्शनी कार्यक्रम में भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत जलजमाव क्षेत्रों के विकास हेतु तैयार किए गए मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के दौर में जल जमाव क्षेत्रों का विकास कैसे किया जाए इसके लिए वैज्ञानिक तकनीकों को मखाना महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आनेवाले वर्षों में मखाना आधारित तकनीक को सम्पूर्ण उत्तर बिहार में विस्तारित करने की आवश्यकता है. सबौर मखाना-1 के बीज उपलब्धता की जिम्मेदारी भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है