16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदक हासिल किये खिलाड़ियों को एथलेटिक संघ ने किया सम्मानित

पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता

पूर्णिया. पिछले दिनों पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में जिले के लिए कुल 13 पदक हासिल करने वाले 11 प्रतिभागियों अभिषेक, इंद्राणी, अमन, अंशु, रवि शंकर, समीर, प्रभाकर, काजल, अभिन, तुषार तथा रेणु को पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ की ओर से सम्मानित किया गया. डीएसए कार्यालय में आयोजित समारोह में संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक लोहिया, राखी सिंह, शहंशाह आलम, फरियाद आलम, शरजील असर, डीएसए के अध्यक्ष गौतम वर्मा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे. सचिव एम एच रहमान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अपने जिला को पुरुष वर्ग में रनर अप की ट्रॉफी दिलाने पर अपार हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और संस्था की ओर से माला पहना कर और गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार खेल के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक हुई है और पंचायत स्तर से जिला स्तर तक प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित कर रही है, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत जल्द पूर्णिया में 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर एक बड़ा खेल परिसर का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के आउटडोर और इंडोर खेलों की व्यवस्था होगी. सम्मान समारोह आयोजन के आखिर में राखी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

अभिषेक कुमार – ऊंची कूद में गोल्ड मेडल,इंद्राणी कुमारी -100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, अमन कुमार – ऊंची कूद में सिल्वर मेडल, अंशु कुमार – 400 मीटर बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल, रवि शंकर – तिकड़ी कूद में सिल्वर मेडल, समीर कुमार – गोला फेंक में ब्रॉन्ज मेडल, प्रभाकर कुमार – 3000 मी. स्टेपल चेंज में सिल्वर मेडल, प्रभाकर कुमार – 5000 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल, काजल कुमारी – लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल अभिन कुमार – ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल, तुषार राज – 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, तुषार राज – 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल और रेणु कुमारी – 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.फोटो. 2 पूर्णिया 1- एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सम्मानित प्रतिभागी एवं संघ के पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें