25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympic 2024:भारत ने पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से 52 साल बाद हराया

Paris Olympic 2024:भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया. इस मैच से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. उसने आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की और 2016 की चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला.

Paris Olympic 2024:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया.भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया. फ्रांस के यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पीछे से वापसी करते हुए गत चैंपियन पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. ​​

भारत ने दूसरे क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बनाकर शानदार शुरुआत की. अभिषेक ने 12वें मिनट में ओपन प्ले के ज़रिए दो मैचों में अपना दूसरा गोल किया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर (पीसी) को गोल में बदला। पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय पोस्ट पर कुछ मौके बनाए, लेकिन गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने इस चुनौती को बखूबी निभाया.

Paris Olympic 2024 :हरमनप्रीत ने भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया

ऑस्ट्रेलिया ने 25वें मिनट में थॉमस क्रेग के गोल से हाफटाइम तक बढत को 1-2 कर दिया. तीसरे क्वार्टर में, हरमनप्रीत ने एक सफल वीडियो रेफरल के बाद पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया.

हरमनप्रीत की ड्रैग-फ्लिक फ्लिन ओगिल्वी के पैर पर लगी थी, लेकिन रेफरी इसे देख पाने में विफल रहे, जिसके कारण रिव्यू लेना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम क्वार्टर में कड़ी टक्कर दी और ब्लेक गोवर्स द्वारा पेनल्टी स्ट्रोक से स्कोर 3-2 कर भारत को डरा भी दिया. लेकिन भारत ने ग्रुप स्टेज को शानदार तरीके से खत्म करने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा.

Image 25
India has beaten australia in hockey at olympics after 52 long years

52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया

भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया है. 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. यानी भारत की कंगारू टीम के खिलाफ ये जीत काफी ऐताहिसक रही.

भारतीय टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, क्योंकि उसने अपने शुरूआती मैचों में आयरलैंड को 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और उसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था. वे गत चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ अपना अगला मुकाबला हार गए, लेकिन टीम के पास ड्रॉ करने के लिए कुछ सकारात्मक चीजें थीं.

भारतीय कोच ग्राहम रीड ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.” “लड़कों ने पीछे से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए जबरदस्त चरित्र और लचीलापन दिखाया. यह हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, क्योंकि हम नॉकआउट चरण में प्रवेश कर रहे हैं.”

Also read:Paris Olympics 2024: मनु लगाएगी पदकों की हैट्रिक! देश को गोल्ड की उम्मीद

इस जीत का मतलब है कि भारत पूल बी में बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर है. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना पूल ए के विजेता से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें