Bihar News: बेगूसराय पुलिस ने लोहियानगर ब्रिज के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर निवासी सिकंदर यादव का पुत्र राजकिशोर कुमार है. इसके पास से 75 पीस डेटोनेटर एवं 90 एक्सप्लोसिव मेटेरियल बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार जवान से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लेकर एक व्यक्ति आ रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर ओवरब्रिज के पास से आर्मी के उस जवान को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक क जब तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ.
Also Read: गया में बना 200 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पर एम्बुलेंस के लिए रास्ता नहीं
डेढ़ साल पहले सेना में भर्ती हुआ था युवक
पकड़ा गया राज किशोर कुमार करीब डेढ़ वर्ष पहले सेना में बहाल हुआ था. वह पिछले तीन-चार दिनों से गांव में ही रह रहा था. इस संबंध में अभी विशेष जानकारी हासिल नहीं हुई है. पुलिस युवक से पूछताछ क जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
Also Read: मोतिहारी में 8 लाख रुपए की लूट का लाइनर गिरफ्तार, पूछताछ में किया कई नामों का खुलासा
क्या बोले एसपी
एसपी मनीष कुमार ने इस संबंध में बताया कि संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया है. इसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. इसका उपयोग मकान को गिराने और लैंड माइंस लगाने में किया जाता है. एसपी ने बताया कि वह थल सेना में मणिपुर में कार्यरत है. पूछताछ की जा रही है.