प्रतापगंज. स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री मिश्रा ने कहा अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ करना जरूरी है. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के नये भवन में आने से रूट चार्ट में कुछ तब्दीलियां करने की आवश्यकता है. झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह प्रखंड मुख्यालय में प्रातः 08.05 बजे ही रहेगा. महादलित बस्ती में जगह-जगह झंडोत्तोलन के लिए झंडोत्तोलन करने वाले का नाम चिन्हित कर पत्र भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. स्कूली छात्र-छात्राओं का प्रभातफेरी पूर्व की भांति होगी. जिसके सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रहेगी. इस बार बरसात मौसम के कारण बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन फैंसी मैच पदाधिकारी 11 बनाम जनप्रतिनिधि 11 के बीच खेला जाएगा. खेल ससमय संपन्न कराने के लिए पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार यादव के नेतृत्व में पांच उच्च विद्यालयों के एचएम की टीम गठित कर उन्हें अधिकृत किया गया है. बीडीओ श्री मिश्रा के तय कार्यक्रम सुनने के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. अंत में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव के धन्यवाद ज्ञापन पश्चात कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है