18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मी से 14,400 रुपये की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

गनीमत रहा कि बैंक कर्मी के जेब में एक लाख रुपये था, जो बच गया

छातापुर. थाना क्षेत्र में चुन्नी पंचायत स्थित आदिवासी टोला के समीप नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया. तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को ओवरटेक कर घेर लिया. जिसके बाद हथियार दिखाकर बाइक की डिक्की खुलवाया और वसूली के 14 हजार चार सौ रुपये लेकर भाग निकले. गनीमत रहा कि बैंक कर्मी के जेब में एक लाख रुपये था, जो बच गया. लूट के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मी का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बैंककर्मी से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. पीड़ित बैंक कर्मी ज्योतिष कुमार ने बताया कि वह छातापुर बाजार स्थित बंधन बैंक शाखा में कार्यरत है. क्षेत्र में समूह द्वारा लिए गए ऋण की वसूली कर लौट रहे थे. कटही चौक से छातापुर की ओर निकलने के बाद तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने पीछा कर पुल के समीप घेर लिया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाया और डिक्की खुलवाकर रुपये वाला बैग ले लिया. बताया कि बैग में मात्र 14 हजार चार सौ रुपये था. जबकि उसके जेब में रखे एक लाख रुपये लूटने से बच गया. बैंक के शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने बताया कि कर्मी द्वारा आधा दर्जन बदमाशों द्वारा रुपये लूटने की जानकारी दी गई है. घटना को लेकर थाना को आवेदन दिया गया है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें