प्रतिनिधि, नयानगर
उदाकिशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के मध्य विद्यालय सिंगारपुर बैरागी बासा
में एमडीएम में कीड़ा मिलने पर शुक्रवार को अभिभावकों ने हंगामा किया. बच्चों ने कहा कि एमडीएम में बराबर कीड़ा मिलता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक मनमानी करते हैं. शिक्षक विद्यालय में आकर अपनी उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सीता देवी, सचिव संगीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक नियमित नहीं होती है. हमलोगों को कोई पता नहीं रहता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हस्ताक्षर कराने रजिस्टर घर पर भेज देता हैं. विद्यालय के एचएम सुनील कुमार सुमन ने कहा कि एमडीएम में कीड़ा नहीं मिला है. ग्रामीणों का आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है