लातेहार. डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार द्वारा शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में दो दिवसीय डीएवी नेशनल संकुल स्तरीय एथलेटिक्स की शुरुआत की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा, सार्जेंट संतोष कुमार व डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह एमके डीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज के प्राचार्य डाॅ जीएन खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी वास्तव में हमारे देश की शान हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ओलंपिक तक जाने और देश के लिए मेडल जीत कर लाने की शुभकामनाएं दी. वहीं डॉ खान ने कहा कि डीएवी लातेहार ने अपने जज्बे और जुनून से जिले में इतना बड़ा खेल महाकुंभ का आयोजन किया है. इधर, अंडर-19 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में शुभम कुमार सिंह (डीएवी भवनाथपुर) ने प्रथम, यशराज (गढ़वा) ने द्वितीय तथा अनमोल कुमार (सिमडेगा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में दीप्ति कुमारी (डीएवी गढ़वा) को प्रथम, खुशी कुमारी (लोहरदगा) को द्वितीय व समीरन कच्छप (गुमला) को तृतीय स्थान मिला. अंडर 17 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में संजीत उरांव (डीएवी डालटनगंज) ने प्रथम, लकी उरांव (लोहरदगा) ने द्वितीय व अंकित केडिया डीएवी (गुमला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आलोक कुमार, मुकेश पांडेय, लाल आशीष नाथ शाहदेव, राकेश दुबे, गया प्रसाद, रमेश गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है