16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार बैक करने के दौरान इ-रिक्शे में टक्कर से घायल वृद्ध ने तोड़ा दम

शुक्रवार की दोपहर रामगढ़-देवहलिया पथ पर गैस एजेंसी के समीप कार बैक करने के दौरान इ-रिक्शा में लगी टक्कर से इलाज के दौरान 65 वर्षीय घायल वृद्ध की मौत हो गयी.

रामगढ़. शुक्रवार की दोपहर रामगढ़-देवहलिया पथ पर गैस एजेंसी के समीप कार बैक करने के दौरान इ-रिक्शा में लगी टक्कर से इलाज के दौरान 65 वर्षीय घायल वृद्ध की मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गयी है. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के लरिया गांव निवासी 65 वर्षीय बगेदू बहेलिया पिता स्वर्गीय देऊ बहेलिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बगेदू अपने गांव से उत्तर प्रदेश के ककरैत गांव के समीप अपनी बेटी के घर जा रहे थे. इस दौरान वह रामगढ़ के दुर्गा चौक से इ-रिक्शा पर सवार होकर ककरैत के लिए निकले थे, जहां चौक से 300 मीटर दूर वाहन के पहुंचते ही गैस एजेंसी के समीप मुख्य सड़क के किनारे खड़ी कार के अचानक बैक करने के दौरान कार इ-रिक्शा से टकरा गयी और इ-रिक्शा सड़क पर पलट गया. इस दौरान चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया, जबकि इ-रिक्शा चालक द्वारा वाहन को किसी तरह उठाते हुए बांह में चोट लगे घायल वृद्ध को उठाकर देवहलिया बाजार ले जाया गया, जहां उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया. इलाज के दौरान वृद्ध की तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया गया, किंतु वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के भतीजा अवधेश पासी परिजनों के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. उनके करुणामयी चीत्कार से हर किसी की आंखें नम होते दिखी. उन्होंने बताया कि मृतक की चार बेटियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है. शुक्रवार को वह घर से अपनी एक बेटी के पास जाने के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया. गांव के एक लोग द्वारा सूचना देने पर वह अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं, दुर्घटना के बाद भग जाने वाली कार की तस्वीर इ-रिक्शा चालक के पास मौजूद है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पर पुलिस टीम भेजी गयी है. दोनों पक्ष में बातचीत चल रही है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें