15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : पूर्वी सिंहभूम के 24 स्थानों पर आज से लगेगा कैंप

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सुयोग्य लाभुकों से आवेदन के लिए शनिवार से कैंप लगाये जायेंगे. यह कैंप 10 अगस्त तक जारी रहेगा.

10 अगस्त तक कैंप में जमा कराये जायेंगे आवेदन

जिला प्रशासन ने जारी किये दिशा-निर्देश

जमशेदपुर :

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सुयोग्य लाभुकों से आवेदन के लिए शनिवार से कैंप लगाये जायेंगे. यह कैंप 10 अगस्त तक जारी रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के अलावा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में तीन, मानगो नगर निगम में 10, चाकुलिया नगर पंचायत में पांच तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में छह (कुल 24) स्थानों पर कैंप लगाये जायेंगे.

नगर निकायों में लगने वाले कैंप स्थलों का विवरण

जुगसलाई नगर परिषद

1. नसीम मैरेज हॉल ईदगाह मैदान, जुगसलाई2. बालक मध्य विद्यालय (एमइ स्कूल) जुगसलाई

3. नगर परिषद कार्यालय

मानगो नगर निगम

1. विवेकानंद स्कूल2. अमर ज्योति स्कूल

3. पब्लिक वेलफेयर स्कूल4. आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल

5. हनिफिया स्कूल6. मध्य विद्यालय पारडीह

7. गुरुनानक हाई स्कूल8. राजस्थान भवन

9. आरवी एस स्कूल10. प्राथमिक विद्यालय, बालीगुमा

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति

1. दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक केंद्र, जेल चौक साकची2. पार्क कम्युनिटी सेंटर, पटेल नगर भुइंयाडीह3. रघुवर नगर कम्युनिटी सेंटर, बर्मामाइंस

4. सामुदायिक भवन, विद्यापति नगर बारीडीह5. सामुदायिक भवन, झाबरी बस्ती सोनारी

6. न्यू फार्म एरिया, दुर्गा पूजा मैदान, कदमा

चाकुलिया नगर पंचायत

1. विवाह भवन, पुरनापानी

2. वार्ड विकास केंद्र, कमारीगोड़ा

3. वार्ड विकास केंद्र, दिघी

4. मिस्त्री पदा प्राथमिक विद्यालय, काली मंदिर

5. मदरसा मुस्लिम बस्ती, चाकुलिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें