21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

supaul liquor case: गिट्टी लदे हाइवा से 42 लाख का शराब बरामद, चालक व खलासी फरार

supaul liquor case: नेशनल हाइवे 327 ई मुख्य मार्ग में जदिया स्थित से पुलिस ने एक हाइवा में लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की मध्य रात्रि को पुलिस को यह सफलता मिली.

supaul liquor case: नेशनल हाइवे 327 ई मुख्य मार्ग में जदिया स्थित एसबीआई एटीएम के पास से पुलिस ने एक हाइवा में लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की मध्य रात्रि को पुलिस को यह सफलता मिली. सफलता मिलने के बाद पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शराब के बड़े खेप की गुप्त रूप से हुई जानकारी

भारी मात्रा में शराब बरामदगी की सूचना मिलते ही एसपी शैशव यादव, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, इंस्पेक्टर एसएन राय थाना पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की. इस संबंध में जदिया थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप इस रास्ते से गुजरने वाली है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया. गुरुवार की रात को उक्त टीम ने जब वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया तो एक हाइवा ट्रक को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर उक्त हाइवा ट्रक को लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए पेट्रोल पंप से आगे एसबीआई एटीएम के पास कब्जे में कर लिया. उधर ड्राइवर और सह चालक को पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए.

2600 लीटर बरामद हुई शराब

बाद में पुलिस ने जब वाहन की पड़ताल की तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई. तलाशी के क्रम में हाइवा पर लदी गिट्टी में कुल 292 पेटी 50 बोतल अंग्रेजी शराब छिपा कर रखा हुआ बरामद हुआ. बरामद कुल शराब की बोतल की गिनती की गई तो 8594 बोतल शराब बरामद हुआ. जो कुल 2603.955 लीटर बताई जाती है. बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 42 लाख बताया जाता है.

यह भी पढ़ें नहर के पानी में उपलता मिला अज्ञात महिला का शव

टीम बनाकर की गई सघन चेकिंग

एसपी ने बताया कि बरामद शराब के बारे में बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में जदिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में शराब और हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. छापामारी दल में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि राजु कुमार, मो सद्दाम हुसैन, उमेश पासवान, रिंकी कुमारी, परिक्ष्यमान एसआई श्वेता ब्यूटी, पीटीसी प्रमोद माउर एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें