12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से महिला की हुई मौत, परिजनों में शोक

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला धर्मपुर गांव निवासी तूफानी राम की 37 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी है. बताया जाता है कि महिला पिंकी देवी शुक्रवार की सुबह घर के बाहर निकली थी इसी दौरान झमाझम हो रही बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया इसके चपेट में आने से पिंकी देवी घायल हो गयी. परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पिंकी देवी की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.

वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत

सोनो. प्रखंड के कुरकुट्टा गांव के समीप शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुरकुट्टा गांव निवासी कृष्णदेव प्रसाद साह के पुत्र पवन कुमार साह (35) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि पवन गांव के बहियार में गया हुआ था कि तभी बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने गिरे पड़े बेसुध पवन को फ़ौरन झाझा रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें