सोनबरसा (सीतामढ़ी). प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत से इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव जाने बाले मुख्य पथ के सड़क में मां दुर्गा मंदिर के समीप अधवारा समूह के बांके नदी पर बना आरसीसी पुल शुक्रवार की शाम गिर गया. जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की भीड़ वहां एकत्रित हो गयी. शुक्र यह था कि घटना के समय कोई पुल को पार नही कर रही था. इस कारण कोई हताहत नही हुआ. घटना के बाद छोटी-बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया. स्थानीय डा अजय प्रसाद, विनोद साह, अशोक मिश्र, सत्येन्द्र मिश्र, शिक्षक वीर भगत, पंचायत समिति सदस्य जमीरी पासवान व पूर्व मुखिया अनिल ठाकुर ने बताया यह सड़क भुतही से लोहखर मढिया होते हुए मुशहरनिया वीरता, पुरन्दाहा, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक का मुख्य पथ है. पुल गिरने से प्रखंड मुख्यालय में आने-जाने वाले कई गांव के हजारों लोगों को काफी कठिनाई होगी. उधर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारी को सुचित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है