मधुबनी. जिले के मरीजों को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अब होल ब्लड के अलावे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, सेल, पैक्टरेडब्लड सेल एवं क्रायो की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए मरीजों को दरभंगा मेडिकल कालेज व अन्य उच्च संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शीघ्र ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई की स्थापना होगी. इस संबंध में कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने ब्लड बैंक के अतिरिक्त 500 वर्गमीटर स्थान चिन्हित कर एक सप्ताह में सूचना देने का निर्देश दिया है. ताकि शीघ्र ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई स्थापित की जा सके. ताकि मरीजों को होल ब्लड के अलावे ब्लड के कंपोनेंट भी जिले में ही उपलब्ध हो सके. ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई 500 वर्गमीटर में तीन कमरे का होगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति में राशि उपलब्ध है. स्थान चिन्हित होने के बाद ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन को 500 वर्ग मीटर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. चिन्हित भूमि ब्लड बैंक से जुड़ा होना चाहिए. ब्लड बैंक प्रभारी डा. कुणाल कौशल ने कहा कि वर्तमान में ब्लड बैंक से मरीजों को केवल होल ब्लड ही उपलब्ध कराया जाता है. जबकि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई स्थापित होने के बाद होल ब्लड के अलावे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, सेल, पैक्टरेडब्लड सेल एवं क्रायो की सुविधा उपलब्ध होगी. ताकि मरीजों को इसके लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है