23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए दिनभर हाहाकार, उग्र लोगों ने जाम की सड़क

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था इनदिनों शहरवासियों को परेशान करके रखी है.

बेगूसराय. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था इनदिनों शहरवासियों को परेशान करके रखी है. दिन-दिन भर बिजली अपूर्ति बंद कर विभाग मौज में चल रहे हैं. पिछले तीन दिनों से समूचे शहर में बिजली की आपूर्ति तो खराब चल ही रही है. खासकर शुक्रवार को पूरा शहर दिनभर ब्लैक आउट रहा. सुबह के 07 बजे शहर के सभी फीडरों से बिजली गायब हो गयी. देर शाम 7 बजे तक भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी. आखिर बिजली किस वजह से कटी हुई है यह जानकारी भी लोगों तक नहीं मिल पा रही थी. बिजली विभाग के सरकारी नम्बर पर कॉल करने से हमेशा व्यस्त ही बता रहा था. वहीं शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था पर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर वीर कुंवर सिंह चौक पर सड़क जाम कर नारेबाजी किया. इस दौरान दाे घंटे के आशवासन के बाद जाम हटाया गया. मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि 36 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है. मोटर के नहीं चलने से पानी की गंभीर किल्लत हो गई है. उमस के कारण शहर वासी त्राहिमाम कर रहे हैं.मौके पर मोहम्मद सहमत, मोहम्मद हसमत, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद अशरफुल,दिनेश महतो,सुरेश पासवान, शिव शंकर पोद्दार, रतन पासवान ,सुमित महतो,अमरनाथ सिन्हा,सुनील प्रसाद, अखिलेश पासवान ,मनोहर पासवान के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं भगवानपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के साथ ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. कई जगहों पर विद्युत तार के ऊपर वृक्ष गिर गया. जिससे करीब 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के भगवानपुर बाजार के दुकानदार सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण बच्चों का पठन पाठन भी बाधित रहा. मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी लोगों को इधर उधर भटकते हुए देखा गया. इसको लेकर कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन के नेतृत्व में मानव बल विकास कुमार, गोरेलाल, नरेश यादव, गोपी के द्वारा क्षत्रिग्रस्त तार को मरम्मती कार्य में जुटे थे. वहीं खोदावंदपुर संवाददाता के अनुसार, खोदावन्दपुर क्षेत्र में अचानक आयी तेज आंधी के कारण दर्जनों हरा पेड़ व विद्युत पोल टुट गयी, जिससे शुक्रवार को दिनभर बिजली बाधित रही. इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार एक एवं दो अगस्त को आयी तेज आंधी के कारण दर्जनों पेड़ व विधुत पोल सड़क पर गिर गया, जिससे राहगीरों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्युत पोल टुट जाने से दिनभर बिजली गायब रही.हलांकि विधुत विभाग के कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति किये जाने को लेकर क्षेत्र में लगातार पेड़ पौधा को हटाने में लगे हुए थे. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आंधी में गिरे पेड़ को काफी मशक्कत के बाद हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू रुप से चालू हुई. विभाग के कर्मियों ने बताया कि सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर पेड़ विद्युत तार पर गिर गयी, जिससे दर्जनों पोल भी टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण विद्युत बाधित रही. विभाग के कर्मी विधुत आपूर्ति के लिये लगातार प्रयासरत थे. सामाचार प्रेषण तक क्षेत्र में विद्युत बाधित थी. वहीं मंझौल संवाददाता के अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली आपूर्ति प्रशाखा मंझौल के जेई शुभम कुमार ने बताया कि आंधी की तरह तेज हवा चलने के कारण 11000 वोल्ट के तार में पेड़ पौधे के सटने के कारण शॉर्ट लग जाता है एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. लाइन चालू करने के 5 मिनट के अंदर ही बिजली के करंट प्रवाहित तार में पेड़ पौधों के सटने के कारण ट्रिप कर जाता है. देहाती क्षेत्रों में 11000 बिजली के तार पेड़ पौधों के बीच से गुजरते हैं. हवा थमने के साथ ही बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल की जाएगी. वहीं नावकोठी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी चार फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को शुक्रवार को संपूर्ण दिन बिजली मयस्सर नहीं हुआ.तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहा है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को दैनिक कार्य के निबटारा में काफी परेशानी हुई.घरों में लगे पानी मोटर पंप, नलजल योजना के मोटर पंप नहीं चलने से पानी के लिए हाहाकार रहा.दैनिक कार्य निबटारा के लिए पानी के लिए बाल्टी लेकर इधर उधर भटकना पड़ा.यहाँ तक मोबाइल फोन चार्ज नहीं रहने से अपने इष्ट मित्र, सगे संबंधियों से संपर्क नहीं हो पाया.संपर्क नहीं होने से एक दूसरे से कटे कटे रहे.बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि 12केभीए का ब्रेकडाउन हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है.तेज हवा तथा बारिश के कारण इसमें आई तकनीकी खराबी को दूर करने में कठिनाई हो रही है.इस परिस्थिति में कबतक बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी बताना मुश्किल है. वहीं डंडारी संवाददाता के अनुसार, पिछले कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल है. बिजली आपूर्ति ठप होती है तो पांच – छह घंटे बाद ही उपभोक्ताओं को बिजली का दर्शन हो पाता है. जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक के लोग अंधेरे में रहने को विवश हो जाते हैं. कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा के चलते बिजली के तार टूटकर गिर गए हैं. जिसके चलते ग्रीड से ही घंटों ब्रेक डाउन रहा. हलांकि विभाग मरम्मती के काम जुटा हुआ है. लेकिन मोहब्बा, हरदिया, कामेचक, कटहरी, प्रतारपुर सहित कई गांवों में विद्युत आपूर्ति घंटों से ठप है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तेज हवा के झोंके से तार टूटकर गिरने की घटनाएं आए दिन होती रहती है. क्षेत्र के कई हिस्सों में अब भी जर्जर तार नहीं बदले गए हैं. वहीं तेतरी, डंडारी, बांक, कटरमाला राजोपुर, सिसौनी आदि गांवों में अक्सर लो वोल्टेज एवं फाल्ट की समस्या से उपभोक्ता परेशान रहते हैं. विभागीय जेई मोनू कुमार ने बताया कि आंधी-तूफान में तार टूटकर गिरने की जानकारी मिलते ही उसे दुरुस्त करने के लिए कार्य स्थल पर मानव वल सहित टेक्नेशियन को रवाना कर दिया गया है. जल्द ही बिजली की आपूर्ति शुरु हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सूचना मिलने पर किसी प्रकार के कार्य की कोताही नहीं की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें