नाला. नाला में गुरुवार की दोपहर से जमकर शुरू हुई बारिश शुक्रवार तक हुई. इससे खेतों में लबालब पानी भर गया. किसानों के चेहरे में खुशी से खिल उठे हैं. गुरुवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम एक बार सुहावना हो गया. प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से कुछ हिस्सों में बारिश नहीं होने की वजह से धान के खेत सूखने लगे थे. इससे किसान काफी चिंतित थे. इस बारिश के बाद धान के बिचड़े में जान आ गयी है, जिससे किसान काफी खुश हैं. किसान धनरोपनी में जुट गये हैं. यही नहीं तालाब भर जाने से भी मछुआर काफी खुश हैं. मछली पालक अपने तालाबों में मछली का जीरा डाल पायेंगे. बारिश से शीला नदी, अजय नदी, कुरुली नदी उफान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है