मुरलीपहाड़ी. लंबे इंतजार के बाद गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार तक जारी रही. मानसून के बेरूखी के चलते परेशान किसानों ने राहत की सांस ली है. बारिश नहीं होने से पीले पड़ रहे धान के पौधों में फिर से जान आ गयी. बारिश होने के बाद अब कृषि कार्य में तेजी आयेगी. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं से खेत सूखे पड़े थे. क्षेत्र में ऐसे कई कृषक हैं, जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं है और उनके लिए कृषि कार्य पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है. कृषक उमा कांत तिवारी, दीनदयाल ओझा, गौरी शंकर तिवारी, विष्णु तिवारी, पारसनाथ तिवारी, बमबम तिवारी, नीरज मिश्रा, पूरन रजवार, कन्हैयालाल ओझा, देवेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बारिश होने से खेत में लगे धान के पौधों में फिर से जान आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है