20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा के साथ बिजली गुल, घर पर गिरा पेड़

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात से चल रही तेज हवा और हल्की बारिश की वजह से शहर में अहले सुबह से ही बिजली गुल रही.

दलसिंहसराय : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात से चल रही तेज हवा और हल्की बारिश की वजह से शहर में अहले सुबह से ही बिजली गुल रही. इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के वीआइपी कॉलोनी, गंज रोड, रामपुर जलालपुर, चकनवादा, पगड़ा, मेन बाजार, लोकनाथपुर, केवटा, घाट नवादा निवासी गौतम वर्णवाल, छोटू कुमार, गुड्डू कुमार, मुश्ताक अंसारी, मुरतुजा अंसारी, शंभू साह, राज कुमार महतो, नूर इस्लाम, कुशेश्वर महतो, राज कुमार सिंह, मो. फैज, रवि साह, मोती साह, अनिल कुमार ने बताया कि तेज हवा के बाद बिजली कट गयी. सुबह में थोड़ी देर बिजली रहने के बाद फिर से कट गई जो शुक्रवार शाम तक नहीं आयी. इससे पीने का पानी, घरेलू जरूरी काम, मोबाइल चार्ज करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि बिजली की समस्या से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खासे परेशान हैं. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार से सटने लगा है. जिस कारण पेड़ की कटिंग की जा रही है. जल्द ही बिजली चालू कर दी जायेगी. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के पाड़ वार्ड 12 में रामसकील पासवान के घर पर कटहल का पेड़ गिर गया. जिससे झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

हवा के झोंके में उड़ गयी वारिसनगर की बिजली

वारिसनगर : हवा के झोंके ने ऐसा सबब दिखाया कि वारिसनगर की बिजली, इसमें गोता लगाने कहां चली गयी पता नहीं. 18 घंटे तक इसका पता नहीं चला. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. आये दिनों यह एक रुटीन है. महीने दो महीने में हर बार समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. ताजा उदाहरण गुरुवार की शाम करीब छह बजे के आसपास थोड़ी सी आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. आंधी के साथ ही बिजली गुल हो गयी. यह शुक्रवार की शाम को नजर आयी. इस बीच लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ी यह हर कोई समझ सकता है. नल-जल सिर्फ और सिर्फ बिजली पर ही निर्भर है. हर सरकारी दफ्तर, थाना, अस्पताल कुछेक जगह छोड़ बिजली के भरोसे ही चलती है. ऐसे में बिजली विभाग की जिम्मेवारी कितनी संवेदनशील होती है यह बताने की जरूरत नहीं है. बताते चलें कि वारिसनगर को बिजली वाया खानपुर मोहनपुर पॉवर ग्रिड से मिलती है. क्षेत्र के एकद्वारी विद्युत उपकेंद्र भी इससे प्रभावित हो जाता है. ऐसा भी नहीं है कि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी चैन से सोये रहते हैं. इन्हें भी दिनरात पॉवर सप्लाई रूट में खटना पड़ता है. वारिसनगर विद्युत उपकेंद्र के कनीय विद्युत रवि कुमार ने बताया कि खानपुर-वारिसनगर के 33 हजार केवीए के ऊपर कई जगह आंधी से पेड़ गिर पड़ा था. रात से लेकर दिन भर पेड़ कटाई का कार्य कर सप्लाई को दुरुस्त किया जा रहा है. सप्लाई रूट को ठीक कर 33 हजार चालू कर लिया गया है. दिनभर तेज हवा की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है. शाम से पहले आपूर्ति शुरु कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें