22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अगस्त को जारी किया जायेगा पहला सीट आवंटन

देश की एनआईटी- ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू हो चुकी है.

समस्तीपुर : देश की एनआईटी- ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के बाद तीन अगस्त शाम पांच बजे तक कॉलेज च्वाइस फीलिंग कर सकते हैं. शहर के साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि पहला सीट आवंटन पांच अगस्त को जारी किया जायेगा. सीएसएबी काउंसिलिंग में विद्यार्थी को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की 567 कॉलेज ब्रांच च्वाइस को भरने का विकल्प दिया गया है. सीएसएबी के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी के लिए अन्य कोई प्रवेश प्रक्रिया नहीं कराई जायेगी, इसलिए विद्यार्थी स्पेशल राउंड च्वाइस फीलिंग में अपनी रुचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेज च्वाइस को भरे क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटें भी खाली रहती है. साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, अगर वो स्पेशल राउंड काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं, तो उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज च्वाइस ही भरना चाहिए क्योंकि सीएसएबी काउंसलिंग में सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही फिर आवंटित कर दी जायेगी. ऐसे में इन विद्यार्थी को केवल उन्हीं कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूची में रखकर भरना चाहिए, जो उनकी पूर्व में मिली जोसा कॉलेज सीट से बेहतर हो. सीएसएबी काउंसिलिंग में विद्यार्थी को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 567 कॉलेज ब्रांच च्वाइस को भरने का विकल्प दिया गया है. इसमें 32 एनआईटी की 299 ब्रांच च्वाइसेज, 26 ट्रिपलआईटी की 95 ब्रांच च्वाइसेज एवं 37 जीएफटीआई कि 173 ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं. विदित हो कि शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी की दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हो रही है. सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई खाली सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की कुल 13 हजार 466 सीट खाली है. जिनमें 2 एनआईटी की 5 हजार 118 सीट जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 3 हजार 974 एवं फीमेल पूल से 1148 सीट, 26 ट्रिपलआईटी की 2 हजार 534 सीट जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 2 हजार 154 एवं फीमेल पूल से 380 सीट एवं 35 जीएफटीआई में कुल 5 हजार 814 सीट, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 5 हजार 645 एवं फीमेल पूल से 169 सीट शामिल हैं. इन खाली रही सीटों 13 हजार 466 सीटों में जेंडर न्यूट्रल पूल से 11 हजार 769 एवं फीमेल पूल से 1 हजार 697 सीट हैं. जिस पर सीएसएबी काउंसलिंग करवाई जा रही है. इसका मतलब यह है कि जोसा काउंसलिंग में कुल 13 हजार 466 सीटों रही. जिन पर या तो कोई आवंटन नहीं हुआ या विद्यार्थी इन सीटों से विड्रॉल ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें