बोकारो थर्मल. लगातार बारिश के कारण शुक्रवार की शाम को लगभग पांच बजे सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर परियोजना की बंद एक-दो नंबर भूमिगत खदान के पास के एक बड़े भू-भाग की जमीन धंस गयी. इसके कारण पानी खदान में घुस गया और इसका असर तीन-चार और पांच-छह नंबर खदानों पर भी पड़ सकता है. जमीन धंसने का सिलसिला जारी था और रात हो जाने की वजह से अधिकारी व कामगार उसके आसपास जाने से कतरा रहे थे.
मिट्टी के कटाव से बिल्डिंग के गिरने का खतरा
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में रेलवे गेट के समीप डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के पास एसटीपी के लिए तीन नंबर पंप हाउस के निर्माण स्थल में लगातार बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हो रहा है. यहां किये गये सात मीटर गहरे व छह मीटर चौड़ा गहरे गड्ढे में पानी भर गया है और किनारे की मिट्टी का कटाव हो रहा है. इससे 22 नंबर तीन मंजिला बिल्डिंग के गिरने का खतरा मंडराने लगा है. इस बिल्डिंग में रहने वाले डीवीसी कामगारों ने इसकी सूचना एचओपी आनंद मोहन प्रसाद और गोविंदपुर सी मुखिया विकास सिंह को दी है. एचओपी ने कहा कि सिविल के इंजीनियरों को भेज कर हालात का जायजा लिया जायेगा और आवश्यक कदम उठाया जायेगा. मालूम हो कि एसटीपी के उक्त पंप हाउस का निर्माण कार्य भरतजी पटेल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बरसात के पूर्व काम बंद था और जुलाई के पहले सप्ताह से खुदाई का कार्य शुरू किया गया. 20 जुलाई को यहां चार मीटर खुदाई के बाद ही कोयला मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है