जमशेदपुर :
भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर में लचर स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया है. उन्होंने आयुष्मान से निबंधित अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों का मुफ्त इलाज करने से इनकार करने को गंभीर समस्या बताया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विगत दिनों कई निजी अस्पतालों ने आयुष्मान की बकाया राशि भुगतान नहीं करने के कारण गरीबों का आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया. बरसात के दिनों में अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार से परेशान हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं. उपायुक्त को इस मामले में त्वरित संज्ञान लेना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है