सोनारी जॉगर्स पार्क में ‘प्रभात खबर’ की ओर से ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान के तहत किया गया पौधरोपण
जमशेदपुर :
सोनारी जॉगर्स पार्क में जॉगर्स क्लब के सहयोग से पौधरोपण किया गया. शुक्रवार को इसका आयोजन ‘प्रभात खबर’ की ओर से ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान के तहत किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ जमशेदपुर डिवीजन सबा आलम अंसारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. एक पेड़ लगाकर आप ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को बढ़ाने और प्रदूषण नियंत्रण में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे. लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है और आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक भी करने की जरूरत है.इसके अलावा जॉगर्स क्लब के संरक्षक सह टाटा स्टील के पूर्व जीएम आरपी त्यागी, जॉगर्स क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन के विक्रांत तिवारी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.‘नया पौधा-नया जीवन’ को जन-जन का अभियान बनायें : संजय मिश्र
‘प्रभात खबर’ के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान के तहत एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसको मुहिम बनाने व लोगों में जागरुकता के लिए जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है. पेड़-पौधे की महत्ता से हर व्यक्ति भलीभांति वाकिफ है. इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए आइये मिलकर पौधरोपण को एक अभियान का रूप दें और जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है