25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना सिंह हत्या मामले में 12 नामजद, चार गिरफ्तार

मारपीट के दौरान मोहन सिंह देशी कट्टा लेकर आया गोली लोड करके बिट्टू कुमार को दिया. बिट्टू ने सीने में गोली मार दी

-पौरा थाना के लक्ष्मीनियां गांव में मुन्ना सिंह उर्फ मुनिलाल सिंह की हुई थी हत्या खगड़िया

पौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव में मुन्ना सिंह उर्फ मुनिलाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को मृतक मुनिलाल सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने गांव के ही 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पौरा पुलिस कांड संख्या 24/24 दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित मुन्नी देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते 01 अगस्त की रात समय 08:30 बजे सपरिवार अपने घर में थे. बच्चों के झगड़े को लेकर लुखो सिंह, नीति सिंह, मोहन सिंह पिता अवधी सिंह, बिट्टु कुमार पिता सुखो सिंह, निरंजन सिंह पिता नीति सिंह, संजय सिंह पिता विदो सिंह, सुनीता देवी पति मोहन सिंह, पुनीता देवी पति कम्पनी सिंह, साजन कुमारी पिता कम्पनी सिंह, लुखो सिंह की पत्नी नाम नही मालूम, नीति सिंह की पत्नी नाम नहीं मालूम, संजय सिंह की पत्नी नाम नहीं मालूम सभी लक्ष्मीनियां निवासी लाठी डंडे तथा अवैध हथियार से लैस होकर घर पर आए. सभी लोग भद्दी-भद्दी गाली गलौज देने लगे. विरोध किया तो घर से खींचकर सड़क पर मारपीट करने लगा. जब यह सब देखकर पुत्री गुड़िया कुमारी, वर्षा कुमारी एवं पुत्र आर्यन कुमार तथा पति मुन्ना सिंह उर्फ मुनिलाल सिंह पिता आनंदी सिंह उम्र करीब 50 वर्ष बचाने आए तो सभी लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट के दौरान मोहन सिंह देशी कट्टा लेकर आया गोली लोड करके बिट्टू कुमार को दिया. बिट्टू ने सीने में गोली मार दी. मालूम हो कि मुनिलाल सिंह की हत्या के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

बच्चों के विवाद में दोनों पक्ष की ओर से हुई थी मारपीट

पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया गया कि बच्चे बच्चे की लड़ाई में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. इसी क्रम में मुन्ना सिंह को गाली मारने की घटना हुई. बताया गया मारपीट की घटना में जख्मी हत्यारोपित बिट्टू कुमार, दुखो सिंह, नीति सिंह, निरंजन सिंह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रॉविन कुमार दास, सिपाही चंदन कुमार, रंजीत कुमार, जंगल शर्मा शामिल थे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि मुन्ना सिंह हत्या मामले में चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें