24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक भारत की पहली पीढ़ी के वैज्ञानिक थे आचार्य प्रफुल्ल

आधुनिक भारत की पहली पीढ़ी के वैज्ञानिक थे आचार्य प्रफुल्ल

मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में महान भारतीय वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा कि आचार्य राय एक सादगीपसंद व देशभक्त वैज्ञानिक थे. उन्होंने रसायन प्रौद्योगिकी में देश के स्वावलंबन के लिए अप्रतिम प्रयास किए. ये आधुनिक भारत की पहली पीढ़ी के वैज्ञानिक थे जिनके कार्यों और आदर्शों से भारतीय विज्ञान को एक नई दिशा मिली. विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेंद्र सिन्हा ने कहा कि एक शोधकर्ता होने के साथ एक सफल उद्यमी थे. उन्होंने भारत में रसायन उद्योग की शुरुआत की थी. प्रो अरविंद कुमार ने कहा कि डॉ राय को रसायन के अलावा इतिहास से बहुत लगाव था. पीजी रसायन विभाग के डॉ अभयनंदा श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में रसायन के क्षेत्र में उनके योगदान की विस्तृत चर्चा की. संचालन विभाग की डॉ कल्पना कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएच फैजी ने किया. मौके पर प्रो.गोपालजी, प्रो.पंकज कुमार, प्रो.विजय कुमार, डॉ पंकज चौरसिया, डॉ पूनम कुमारी, डॉ नवीन कुमार, डॉ संतोष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें