16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबस्थान मंदिर के बाहर कांवरियों के दो गुटों के बीच चले लाठी- डंडे, तीन का सिर फटा

गरीबस्थान मंदिर के बाहर कांवरियों के दो गुटों के बीच चले लाठी- डंडे, तीन का सिर फटा

-20 मिनट तक कांवरियों के बीच में मची रही अफरा- तफरी-स्थानीय दुकानदारों ने बीच- बचाव कर मामले को कराया शांत -घायल कांवरियों का निजी अस्पताल में कराया गया इलाज मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबस्थान मंदिर के बाहर शुक्रवार को कांवरियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी- डंडे चले. इसमें दो कांवरियों का सिर फट गया. वहीं, एक कांवरियां का कान फट गया. करीब 20 मिनट तक मंदिर के बाहर कांवरियों के बीच में अफरा- तफरी की स्थिति बनी रहीं. माहौल बिगड़ता देखकर आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव करके मारपीट को शांत कराया. फिर, घायल कांवरियों को इलाज के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक माहौल शांत हो गया था. जख्मी कांवरिया इलाज कराने के बाद पहलेजा के लिए रवाना हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कांवरियों का दोनों गुट ग्रामीण इलाके से आये थे. मंदिर में एक गुट दर्शन करने जा रहा था. वहीं, दूसरा गुट दर्शन करके बाहर निकल रहा था. उनके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद धीरे- धीरे मारपीट में तब्दील हो गया. इस बीच मंदिर परिसर के बाहर रखे बांस को उठाकर एक गुट के कांवरिया दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस बीच दूसरे गुट के लड़के भी लाठी उठा लिया. मारपीट के दौरान तीन जख्मी हो गए. तीनों खुन से लथपथ थे. नगर थानेदार शरत कुमार का कहना है कि मंदिर परिसर के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है. शनिवार से तो पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मारपीट को लेकर दोनों में से किसी गुट ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें