प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर शाम लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी थी. घटना के बाद शुक्रवार को आक्रोशितों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहटा – आरा एनएच 30 पर सिकंदरपुर गांव के पास सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक सड़क पर आगजनी कर करीब पांच घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगा जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाज़न का शिकार होना पड़ा. डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा की पहल पर कड़ी मशक्कत के बाद अपराधियो की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. ज्ञात हो कि गुरुवार की देर शाम सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा के इकलौते बेटे सत्यम कुमार (22 वर्ष) की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
बेंगलुरु में बैंक में लगी थी नौकरी, शुक्रवार को जाना था ज्वाइन करने
बताया जाता है कि सत्यम का एक्सिस बैंक, बेंगलुरु में जॉब लगा था. जिसे ज्वाइन करने उसे शुक्रवार को ही जाना था. इससे पहले कुछ जरूरी काम से बीते गुरुवार को बहन के साथ बाइक से पटना गया था. लेकिन पटना में ज्यादा देर होने से उसने बहन को ट्रेन से घर भेज दिया. इसके बाद खुद देर रात घर लौटते वक्त पहले से घात लगाये अपराधियों ने नेउरागंज के पास पहुंचते ही उससे लूटपाट करने लगा. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे पेट के पास गोली मारी और बाइक लूट कर फरार हो गये. गोली लगने के बाद भी सत्यम किसी तरह बहन और पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.सत्यम घर का इकलौता चिराग था
एक तरफ परिजन बेटे की बैंक में लगी नौकरी से खुश थे, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर परिजनों को झकझोर कर रख दिया. सत्यम घर का इकलौता चिराग था. मौत की सूचना पर मां सुनीता देवी समेत अन्य लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है. बेटे के शव से लिपटकर मां दहाड़ मारकर रो रही थी, जिसे देख लोगों की आंखें नम हो गयी.बाइक लूट के विरोध पर परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मृतक के चाचा मिथलेश कुमार ने कहा कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि सत्यम को गोली मार दी गयी है. किसी तरह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़ा है. हत्या के बाद अपराधियों ने उसकी बाइक लूट कर फरार हो गये. आशंका है कि बाइक लूट का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी. सत्यम का बेंगलुरु में एक्सिस बैंक में जॉब लगा था. उसे शुक्रवार को ही ज्वाइन करने बेंगलुरु जाना था. डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है