शुक्रवार को लगातार हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. शहर के विभिन्न नालों की सफाई का दावा खोखला निकला. ग्रेवाल कॉलोनी, तपोवन कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, हंस विहार कॉलोनी, श्याम बिहार कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के साथ नाला का पानी भी घर के ड्राइंग रूम तक घुस गया. सबसे खराब स्थिति झारखंड की पहली आठ लेन सड़क की थी. आठ लेन सड़क से सटा नावाडीह के पास कई अपार्टमेंट और घरों में पानी घुस गया.
धैया सड़क बन गया तालाब, निगम ने मोटर लगाकर निकाला पानी :
लगातार हो रही बारिश से धैया सड़क तालाब बन गया. धैया तालाब के पास सड़क ऊंची की गयी है, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था है. इस कारण सड़क पर लबालब पानी भर गया. आइएसएम की ओर जानेवाली सड़क तालाब बन गया. नगर निगम प्रशासन को यहां मोटर लगाकर पानी की निकासी करनी पड़ी.461.90 करोड़ की आठ लेन सड़क पर 28 जगह जलजमाव :
461.90 करोड़ की आठ लेन सड़क की सबसे खराब स्थिति है. आठ लेन सड़क से सटा नावाडीह के पास अपार्टमेंट और घरों में पानी घुस गया है. अपार्टमेंट का बेसमेंट और प्रथम तल पूरी तरह डूब चुका है. लोगों के घरों का सामान तक पानी में डूबा हुआ है. इस सड़क में 28 जगह जल जमाव है. ड्रेन और कल्वर्ट, तो बना दिया गया है, लेकिन यहां से होकर पानी निकलेगा कहां, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजन सड़क के दोनों किनारे बने हुए घरों एवं अपार्टमेंट में पानी घुस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है