नैहाटी में प्रेस वार्ता के दौरान बोले पूर्व सांसद
प्रतिनिधि, बैरकपुर
फेरीवालों और हॉकरों को हटाने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोहरा रवैया अपना रही हैं. रेलवे के कब्जेदार बेदखली की स्थिति में पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. लेकिन वह राज्यभर में फुटपाथों पर कब्जा करने वाले अवैध कब्जाधारियों को पुनर्वास नहीं दे रही हैं. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को नैहाटी के गौरीपुर सिंह भवन में प्रेस वार्ता के दौरान ये बाते कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां विपक्षी पार्टी के कार्यालयों को ध्वस्त कर दिया गया, वहीं, तृणमूल के कार्यालयों को वार्ड कार्यालयों में तब्दील किया जा रहा है.
श्री सिंह ने दावा है कि वह, आजीविका खो चुके फेरीवालों के पक्ष में खड़े होंगे और पुनर्वास की मांग के लिए एक मजबूत आंदोलन करेंगे. वह पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग की भूमि में उद्योग बनाने का वादा कर 2011 में ममता बनर्जी सत्ता में आयीं थीं. लेकिन कांचरापाड़ा से डनलप तक एक भी कारखाना नहीं खुला. उन्होंने दावा किया कि औद्योगिक क्षेत्र में 70-72 फैक्टरियां बंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है