23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर ही जा रही है शक की सुई

राजधानी रांची में अपराधियों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी है. उनका शव रिंग रोड से बरामद हुआ है. वह स्पेशल ब्रांच में कार्यरत थे.

प्रणव, रांची : राजधानी रांची में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को डीजीपी की बैठक से पहले ही अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी है. उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह स्पेशल ब्रांच में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है. वह कोकर स्थित सरना टोली का रहने वाला था.

हत्या का शक उनके दोस्तों पर

बताया जाता है कि विभाग के ही दो अन्य सब इंस्पेक्टर रिंग रोड के एक होटल में खाना खाने आए थे. हत्या का शक उसके दोस्तों पर ही जा रही है. घटना के बाद उसके एक दोस्त ने शव को रिम्स पहुंचाया, जबकि उसके दूसरे दोस्त ने कांके थाना पुलिस को सूचना दी. दोनों सहकर्मी कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं. अनुपम को पीठ के पीछे से गोली मारी गई.

Also Read:नहीं थम रहा राजधानी रांची में अपराधियों का आंतक, कांके रोड में कांग्रेस नेता को मारी गोली, रिम्स में भर्ती

पीठ को भेदते हुए आर-पार हो गई गोली

गोली पीठ को भेदते हुए आर-पार हो गई. घटनास्थल पर अनुपम का मोबाइल व मोटरसाइकिल पाया गया है. पुलिस विभाग में रहते हुए उनके दोस्तों ने बिना कांके पुलिस को सूचना दिए शव को रिम्स ले गये. जिसके शक की सुंई उनके दोस्तों पर गहरा गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी चंदन कुमार अहले सुबह 5:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. कांके पुलिस छानबीन में लगी है. वह कई लोगों से पूछताछ कर पुलिस हत्या के वजहों को खंगालने की कोशिश कर रही है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है.

मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस संबंध में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कल रात स्पेशल ब्रांच मुख्यालय में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुप कच्छप की किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमने उनके सहकर्मी-बैचमेट पवन कुमार से पूछताछ की है. वे एक लाइन होटल में डिनर के लिए गए थे. खाना खाने के बाद वे कांके की ओर लौट गये. लेकिन मृतक दूसरी दिशा में चला गया. वह दूसरी दिशा में क्यों गया और कैसे ये घटना घटी ?, एसआईटी की टीम इसकी जांच कर रही है. ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों को इसमें तैनात किया गया है.

डीजीपी की बैठक से पहले ही दिया घटना को अंजाम

बता दें कि झारखंड के नये डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को जिले के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक करेंगे. बैठक की मुख्य वजह राजधानी में बढ़ती अपराध पर काबू पाना है. हाल के दिनों अपराधियों ने खुलेआम कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. दो दिन पूर्व ही कांके रोड में एक कांग्रेस नेता पर अपराधियों ने गोली चलायी थी. गनीमत रही कि गोली उसके घुटने पर लगी. फिलहाल वह रिम्स में भर्ती है. वारदात के समय में वह एक होटल के समीप खड़े थे.

डीजीपी अनुराग गुप्ता रिम्स पहुंचकर मामले की जानकारी ली

डीजीपी अनुराग गुप्ता रिम्स पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उसके बाद सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंचे. फिलहाल समाहरणालय में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसमें आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी सभी मौजूद हैं. उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि रांची में रहना है तो अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें