20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Election 2024: बहुमत से भी अधिक वोट, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कमला हैरिस को बहुमत से भी अधिक वोट मिले हैं. हैरिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि 'मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.'


US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अब बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधियों से बहुमत से भी अधिक वोट प्राप्त किया है. अब कमला हैरिस और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. हैरिस पहली भारतीय अफ्रीकी मूल की महिला हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें गृह मंत्रालय ने BSF चीफ को पद से हटाया, स्पेशल DG पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला 

मैं सम्मानित महसूस कर रहीं हूं – हैरिस

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने अपने बयान में कहा है कि- ‘देशभर से निर्वाचित प्रतिनिधियों के मतों की ऑनलाइन गिनती हो चुकी है, और मुझे यह बताते हुए बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सभी सम्मेलन प्रतिनिधियों से बहुमत से भी अधिक वोट हासिल किए हैं. अब वह डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार हैं.’ इस घोषणा के बाद कमला हैरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर कहा कि- ‘मैं बहुत ही गर्व और सम्मानित महसूस कर रही हूं. अब अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी. यह चुनाव मैं अपने देश के लिए लडूंगी और देश के लोगों को एकजुट कर इस देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करूंगी.’

बाइडेन से भी अधिक खराब हैं हैरिस – डोनाल्ड ट्रंप

कमला हैरिस के आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि- ‘हम चुनाव में काफी आगे चल रहे हैं. लोगों को लगता है कि कमला हैरिस जो बाइडेन से बेहतर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बाइडेन से भी अधिक खराब होगीं. मैंने अभी तक यह सोचा नहीं है कि मुझे हैरिस के साथ चुनावी बहस करना चाहिए या नहीं, क्योंकि मैं चुनाव में काफी आगे चल रहा हूं और यह बात हर कोई जानता है.’

हैरिस को मिला बहुमत से भी अधिक वोट

कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी तक पहुंचने वाली पहली भारतीय व अफ्रीकी मूल की महिला हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष ने उन्हें बधाई दी है. जो बाइडेन ने भी कहा है कि मैंने पहले भी उनका समर्थन किया है और वह काफी अच्छा करेंगी. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और नैंसी पिलोसी ने भी सार्वजनिक रूप से कमला हैरिस का समर्थन करना शुरू कर दिया है. कुछ ही दिनों में कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार कर लेंगी. संभवतः 22 अगस्त को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान वह इस औपचारिकता को भी पूरी कर लेंगी.


यह भी जानें

कमला हैरिस की मां श्यामा गोपालन भारतीय मूल की महिला थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जमैका के हैं. दोनों अपनी पढ़ाई के दौरान कॉलेज के दिनों में साथ आए थे. कमला हैरिस की मां कैंसर पर शोध कर रही थीं और 2009 में उनकी मौत हो गई. कमला हैरिस और उनके पिता तभी अलग हो गए थे जब कमला हैरिस और उनकी बहन काफी छोटी थीं. हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक में डिग्री ली है और उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की भी पढ़ाई की है. हैरिस सैन फ्रांसिस्को में जिला अटार्नी के रूप में भी काम कर चुकी हैं वह 2023 में सन फ्रांसिस्को की जिला वकील भी रह चुकी हैं. कमला हैरिस 2017 में सांसद बनीं और ऐसा करने वाली वह दूसरी अश्वेत महिला थीं. इससे पहले भी सीनेटर के तौर पर वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ अक्सर बहस करते देखी गई हैं, हालांकि कुछ विदेश नीतियों पर उन्होंने ट्रंप का समर्थन भी किया है. परंतु इस बार उनका ट्रंप के साथ राष्ट्रपति पद के लिए आमना सामना होगा. इस प्रकार वह देश की पहली भारतीय-अमेरिकी व अफ्रीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन चुकी हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें