Friendship Day 2024 Travel Ideas: फ्रेंडशिप डे कल यानी 4 अगस्त को मनाया जाएगा. अगस्त माह के पहले रविवार को यह खास दिन मनाया जाता है. आपको बता दें झारखंड राजधानी रांची में पिछले 48 घंटे से जारी भारी बारिश से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को भी बादल छाए रहने की संभावना है, ऐसे में दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे कैसे मनाएंगे, आइए जानें
मॉल की तरफ कर सकते हैं रुख
रांची में न्यूक्लियस मॉल, मॉल ऑफ रांची, जेडी हाई स्ट्रीट मॉल जैसे कई मॉल और शॉपिंग कॉमप्लेक्स हैं, जहां पर इस बारिश के मौसम में शॉपिंग करके और चिल आउट करके फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं.
Friendship Day 2024: इस फ्रेन्डशिप डे को मनाए और भी खास, महाराष्ट्र के इन जगहों क साथ
Friendship Day पर दोस्तों के साथ लें लद्दाख घूमने का आनंद
रेस्टॉरेंट जाकर मनाएं फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर बारिश के आसार दिख रहे हैं तो रांची शहर के कई शानदार रेस्टोरेंट में जाकर इस खास दिन को मना सकते हैं. कावेरी, मधुवन, कॉपर चिमनी, क्रष्णा, जश्न, सेलर्स नॉट, सेवेंथ हेवेन, नानक ढाबा जैसे रेस्टोरेंट में जाकर दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
पब में जाकर मना सकते हैं फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन पर अगर बारिश का डर सता रहा है तो आप धनुकी, तमाशा, मोका जैसे पब में जाकर इंजॉय कर सकते हैं.
रुफ टॉप रेस्टोरेंट का लें मजा
प्राणा, निर्वाना जैसे रुफ टॉप रेस्टोरेंट का भी आप फ्रेडशिप डे पर लुत्फ उठा सकते हैं.
दोस्तों के साथ मूवी देखने जाएं
पीवीआर, पीजेपी सिनेमा, आइलेक्स, फन सिनेमा जैसे मल्टिप्लेक्स में जाकर भी आप इस फ्रेंडशिप डे का मजा ले सकते हैं.
घर पर सोशल मीडिया पर मनाएं फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे पर अगर ऐसे हालात बन जाए कि बारिश के कारण आप दोस्तों से ना मिल पाएं तो सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल कर वर्चुअल तरीके से आप इस खास दिन को मना सकते हैं.