PM Modi ने आज दिल्ली में 32वें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पोषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत के पास इसका समाधान है- भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक है.” जिसे दुनिया सुपरफूड कहती है, हमने उसे श्री एन नाम दिया है, न्यूनतम पानी और अधिकतम उत्पादन के सिद्धांत के आधार पर, भारत वैश्विक पोषण संबंधी चिंता का समाधान कर सकता है दुनिया.”
किसान नेता थे सरदार पटेल- PM Modi
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “सरदार वल्लभभाई पटेल, एक किसान नेता थे जिन्होंने किसानों के उत्थान में योगदान दिया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें मुख्यधारा में ले आए. भारत में हमारे पास एक उनकी प्रतिमा है – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी ऊंची है.”
भारत में 65 साल बाद ICAE समारोह
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि 65 साल के बाद ICAE की ये Conference भारत में फिर हो रही है. आप दुनिया के अलग अलग देशों से भारत आए हैं. भारत के 120 मिलियन किसानों की तरफ से आपका स्वागत है.”