Shrimad Ramayan: टीवी सीरियल ‘श्रीमद् रामायण’ को लेकर कुछ दिनों से खबरें चल रही थी कि ये बंद होने वाला है. इस खबर को जानने के बाद फैंस कोफी परेशान हो गए थे. अब दर्शकों के लिए गुड न्यूज कि शो ऑफ-एयर नहीं होने वाला है. सीरियल अब सोनी टीवी से सोनी सब पर शिफ्ट हो रहा है. इस बात की जानकारी चैनल ने खुद सोशल मीडिया पर दी. चलिए आपको बताते हैं किस दिन से इसे आप सोनी सब पर देख सकते हैं.
क्या ऑफ-एयर हो रहा ‘श्रीमद् रामायण’
‘श्रीमद् रामायण’ इसी साल जनवरी में सोनी टीवी पर शुरू हुआ था. अब ये शो 12 अगस्त से शाम 7.30 बजे सोनी सब पर आएगा. इसके बारे में बताते हुए चैनल सब सोनी ने लिखा, श्री राम और देवी सीता की महा गाथा का नया अध्याय, एक नए मंच पर! अब से शो सोमवार से लेकर शनिवार तक, शाम 7:30 बजे से 12 अगस्त से सिर्फ सोनी सब पर. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, रामायण का अब तक का सबसे अच्छा वर्जन. एक यूजर ने लिखा, दिन की सबसे अच्छी खबर! श्रीमद् रामायण वाकई सबसे बेहतरीन शो है.
Also Read- Ramayana: ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
क्यों सब पर शिफ्ट किया गया ‘श्रीमद् रामायण’
‘श्रीमद् रामायण’ को सोनी टीवी से सोनी सब पर इसलिए शिफ्ट किया गया क्योंकि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 शुरू होने वाला है. शो 16 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. वहीं, ‘श्रीमद् रामायण’ में भगवान राम का रोल सुजय रेउ निभा रहे हैं और माता सीता का रोल प्राची बंसल निभा रही हैं. निकितिन धीर रावण का किरदार निभा रही है. निर्भय वाधवा, भगवान हनुमान का रोल प्ले कर रही है. शो में बसंत भट्ट, लक्ष्मण बने हैं.
Entertainment Trending Videos