12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलकत्ता विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्रसंघ ने कुलपति का नौ घंटे से अधिक समय तक किया घेराव

चक्रवर्ती ने कहा कि दत्ता का कार्यकाल छह महीने का था और वह गलत तरीके से पद पर बनी हुई हैं तथा प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं.

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) की अंतरिम कुलपति शांता दत्ता का नौ घंटे से अधिक समय तक घेराव किया और दावा किया कि उन्होंने निर्णय लेने वाली विश्वविद्यालय की शीर्ष संस्था ‘सिंडिकेट’ की बैठक की अध्यक्षता की, जबकि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है. टीएमसीपी प्रवक्ता अभिरूप चक्रवर्ती ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से आधी रात तक घेराव किया गया.

आधी रात को घेराव हुआ समाप्त

उन्होंने कहा, चूंकि हमारी सेमेस्टर परीक्षाएं एक दिन बाद शुरू होनी हैं और दत्ता की उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए हमने घेराव अनिश्चित काल तक जारी नहीं रखा. हालांकि, छात्र दत्ता की अध्यक्षता में कभी भी ‘सिंडिकेट’ की बैठक आयोजित नहीं होने देंगे. हम इसे अवैध करार देते हैं. चक्रवर्ती ने कहा कि दत्ता का कार्यकाल छह महीने का था और वह गलत तरीके से पद पर बनी हुई हैं तथा प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं.

Mamata Banerjee : जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि,अब तक नहीं किया गया परामर्श

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार के 30 अन्य विश्वविद्यालयों के लिए स्थायी कुलपतियों की नियुक्ति के लिए एक खोज समिति (सर्च कमेटी)के गठन का निर्देश दिया है.विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने ‘सिंडिकेट’ बैठक के बारे में टीएमसीपी द्वारा किए गए दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.दत्ता की नियुक्ति राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने की थी, जबकि तृणमूल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा था कि इस बारे में उससे परामर्श नहीं किया गया था. हालांकि देर रात घेराव समाप्त हो गया.

Sandeshkhali Case : सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को लगा झटका, संदेशखाली मामले की जांच जारी रखेगा सीबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें