22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Compartment Class 10th Result 2024 हुआ जारी, यहां से करें चेक

CBSE Compartment Class 10th Result 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है.परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

CBSE Compartment Class 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिए गए है.छात्र अपना परिणाम रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.आपको बता दें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 से 22 जुलाई के बीच हुआ था आयोजित

सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15 से 22 जुलाई के बीच किया गया था. पेपर एक ही शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 के बीच आयोजित किए गए थे. प्रश्नों को हल करने के लिए दिए गए समय के अलावा, उम्मीदवारों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए पंद्रह मिनट का अधिक समय दिया गया था.साल 2024 में कुल 1,31,396 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसका परिणाम 2 अगस्त को घोषित किया गया था. लगभग 1,27,473 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें 37,957 यानी की 29.78 प्रतिशत छात्र पास हुए.जेंडर के आधार पर परिणाम को देखे तो कक्षा 12 की सप्लीमेंटरी परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 33.47 प्रतिशत रहा वही लड़कों का 27.90 प्रतिशत रहा.

Also Read: MBA Colleges in India With Low Fees: भारत के ये कॉलेज कम फीस में आपको देंगे एमबीए की डिग्री, यहां देखें लिस्ट

इस साल रेगुलर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.06 प्रतिशत छात्र हुए थे सफल

सीबीएसई कक्षा 10 रेगुलर एनुअल परीक्षा का परिणाम परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था.रेगुलर कक्षा 10 परीक्षा में लगभग 93.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 22,51,812 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 22,38,827 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 20,95,467 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली थी.

CBSE Compartment Class 10th Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in को ओपन करें.

•होम पेज पर ‘सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.

•रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन सहित लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

•सबमिट बटन पर क्लिक करें.

•परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

•परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

•प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: MAT August 2024 Registration इस दिन से पहले करें पूरी, जानें कब होगी परीक्षा

Also Read: RRB NTPC: जानें क्या है आरआरबी एनटीपीसी पात्रता मानदंड और सिलेक्शन क्राइटेरिया

MUST WATCH: ऐसे करें एसएससी, सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें