15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज पुलिस ने रोकी 10 करोड़ के चरस की तस्करी, दो तस्कर भी गिरफ्तार, नेपाल से जा रहे थे दिल्ली

गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बलथरी चेकपोस्ट पर 10 करोड़ की चरस जब्त की गई है. यह चरस नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से दिल्ली भेजी जा रही 10 करोड़ रुपये की चरस बरामद की है. साथ ही इस मामले में मोतिहारी के दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को यह सफलता यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में मिली है.

71 किलो चरस बरामद

इस संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार में एक गुप्त तहखाना मिला.इस तहखाने से 139 पैकेट में कुल 71 किलो चरस बरामद हुई. इसे नेपाल से गोपालगंज के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार को जब्त कर लिया और दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा निवासी सुदीश कुमार और पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गई है.

जब्त चरस की कीमत 8 से 10 करोड़

एसपी ने कहा कि जब्त किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 करोड रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.

Also Read: JDU उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन नेता निष्कासित, लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर इस तरह भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से भारी मात्रा में चरस जब्त किया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें