14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा को दिया करोड़ों के पुल का तोहफा, ग्रामीणों ने नाम रखा ‘नीतीश ब्रिज’

नालंदा के द्वारिका बिगहा में 4.9 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया गया है. शनिवार को इस पुल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इस पुल का नाम 'नीतीश ब्रिज' रख दिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीपीआरएनएल) द्वारा 493.64 लाख की लागत से हरनौत प्रखंड के द्वारिका बिगहा में नवनिर्मित आरसीसी पुल का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार शनिवार को सड़क मार्ग से द्वारिका बिगहा पहुंचे, जहां उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर शिलापट्ट से पर्दा हटाया और सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस पुल के निर्माण से कल्याण बिगहा, चेरो, बहादुरपुर, बिरजू मिल्की समेत दर्जनों गांव सीधे तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 20 से जुड़ गए हैं.

44 मीटर लंबा है पुल

बीपीआरएनएल द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य 7 दिसंबर 2022 को शुरू हुआ था और 6 मार्च 2024 को निर्माण कार्य पूरा हुआ. इस पुल को मुख्यमंत्री नीतीश ने हरनौत की जनता को समर्पित किया. इस दौरान सीएम नीतीश करीब 15 मिनट तक रुके. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन भी दिए. इस पुल की लंबाई करीब 44 मीटर है. पुल के निर्माण से आसपास के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.

ग्रामीणों ने पुल का नाम रखा ‘नीतीश ब्रिज’

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय कार्य कर्ताओं की भीड़ लगी रही. सीएम को ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर स्वागत किया. सीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. ग्रामीण चुन्नू कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,नीरज कुमार, शिवनाथ कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि इस नव निर्मित पुल का नाम ‘नीतीश ब्रिज’ रखा गया है.

Also Read: दरभंगा एम्स का निर्माण कब होगा शुरू? स्वास्थ्य विभाग के ACS ने दिया लेटेस्ट अपडेट

नालंदा से नावाद के लिए रवाना हुए सीएम

मुहाने नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात के लोकार्पण एवं भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए. मौके पर पटना प्रमंडल के डीआईजी , बीपीआरएनएल के एसडीओ व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें