14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: सिमोन बाइल्स ने जीता अपना छठा गोल्ड, दूर तक फैला इस जीत का सुनहरापन

Paris Olympics 2024: अमेरिका की स्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने पेरिस ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. यह ओलंपिक गेम्स में उनका छठा गोल्ड मेडल है. सिमोन मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से लड़कर बाहर आईं और फिर गोल्ड जीता.

Paris Olympics 2024: अमेरिका की सिमोन बाइल्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जिमनास्टिक में गोल्ड मेडल जीता है. इस जीत के साथ सिमोन बाइल्स ओलंपिक में व्यक्तिगत खिताब दोबारा हासिल करने वाली पहली जिमनास्ट बन गयीं. उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था. यह सिमोन का ओलिंपिक गेम्स में छठा गोल्ड मेडल है. द गार्डियन कहता है कि उसेन बोल्ट और माइकल फेल्प्स के चले जाने के बाद, बाइल्स 21वीं सदी के महान ओलंपिक सितारों में से आखिरी हैं, जो अभी भी खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

पेरिस ओलंपिक में एक बड़ा आकर्षण थीं बाइल्स

इस अमेरिकी अश्वेत खिलाड़ी की कहानी उनके द्वारा जीते गये आधा दर्जन स्वर्ण पदकों से कहीं बड़ी है. यह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से लड़ने और उबरकर बाहर आने की कहानी है. 27 जुलाई, 2021 को दुनिया की सबसे महान जिमनास्ट में शुमार सिमोन बाइल्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया था. सिमोन ने टोक्यो ओलंपिक में अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने छह फाइनल में से पांच से नाम वापस लिया था. वह ट्विस्टीज से पीड़ित थीं, जिसने प्रतिस्पर्धा के दौरान उनकी स्थानिक जागरुकता को प्रभावित किया था. ट्विस्टीज एक ऐसा मुद्दा है जिसका बाइल्स ने पहले भी सामना किया था, जिसमें रियो में 2016 ओलंपिक खेलों और 2019 सीजन से पहले का मामला भी शामिल है. टोक्यो ओलंपिक के बाद बाइल्स ने सोचा कि उनका जिमनास्टिक करियर खत्म हो गया है. ओलंपिक डॉटकॉम को एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2019, साल की शुरुआत में, वह भूल गयीं कि कैसे मुड़ना और पलटना है. लेकिन खेल से लिए गये लंबे ब्रेक के बाद वह स्वयं को पहले अधिक मजबूत कर वापस लौटीं.

Paris Olympics 2024: रांची के रिक्शा चालक की बेटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

‘कोई फर्क नहीं पड़ता’ Champions Trophy के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर पूर्व पाक स्टार का बयान

मानसिक सेहत को तवज्जो दे स्वयं को उबारा

टोक्यो खेलों के बाद, बाइल्स ने खेल से दूर समय बिताया – खुद पर और अपने जीवन के अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें चिकित्सा, व्यावसायिक प्रयास और शादी शामिल है. लगभग ठीक तीन साल तेजी से आगे बढ़ते हुए बाइल्स एक बार फिर ओलंपिक चैंपियन हैं. पेरिस ओलंपिक में ऑल-अराउंड प्रतियोगिता में स्वर्ण हासिल करने से पहले उन्होंने अमेरिकी महिला जिम्नास्टिक टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. अपनी जीत के बाद बाइल्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘तीन साल पहले जो कुछ भी हुआ, उसके कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जिम्नास्टिक फर्श पर दोबारा कदम रखूंगी. लेकिन (कोच) सेसिल और लॉरेंट (लैंडी) की मदद से, मैं जिम में वापस आ गयी और मानसिक और शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत की.’ अपनी जीत के साथ वह उन असंख्य महिलाओं के लिए रोशनी बनीं हैं, जो अपने मानसिक सेहत को बेहतर बनाने की जद्दोजहद में हैं.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें