13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखा कर मुखिया ने किया रवाना

लोहिया स्वच्छता अभियान

डगरूआ. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बभनी पंचायत भवन परिसर में मुखिया हीरालाल दास एवं सरपंच रजनी देवी ने हरि झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को कार्यस्थल पर रवाना किया. मुखिया हीरालाल दास ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न वार्डों से होते हुए डब्ल्यूपीयू कार्य स्थल तक साफ सफाई अभियान चलाया गया.इसे लेकर सभी वार्डों में ई रिक्शा चालक एवं पैदल रिक्शा चालक को हरी झंडी दिखाकर सफाई कार्य के लिए भेजा गया. बताया गया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत संचालित शहर की तरह पंचायत में भी कचरा उठाव को लेकर पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर डस्टबिन का वितरण पूर्व में किया जा चुका है.वहीं पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई कार्य करेगी.जबकि वार्ड सदस्य इसके मेंबर होंगे.वहीं इसका कार्य मूल रूप से वार्ड प्रबंधन क्रियान्वन इकाई करेगी. इस कार्ययोजना में ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के साथ-साथ जल निस्तारण की भी व्यवस्था होगी.इसके लिए जिलास्तर से ठोस व कचरा प्रबंधन की कार्य योजना पूर्व बना दी गई है. इसके अलावा उपयोग के बाद बचे जल का निस्तारण भी किया जाएगा.वहीं बताया गया कि जल निस्तारण व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दोनों स्तर पर किया जाना है.जबकि पंचायत के सभी घरों से निकलने वाले कचरे को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में निस्तारण किया जाएगा साथ ही जो भी कचरा का उठाव होगा कचरा प्रबंधन में जमा किया जाएगा इसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद भी बनाया जाएगा वहीं वहीं गांव को सुंदर बनाने को लेकर पंचायत के सभी वार्ड के प्रत्येक घर में स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से पालन करने लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम मौके पर पंचायत सचिव सुमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक विनीत कुमार सहित कई वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो. 3 पूर्णिया 7-पंचायत भवन परिसर बभनी में स्वच्छता कर्मी को हरिझंडी दिखाकर रवाना करते मुखिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें